सूरजपुर कोविड 19 हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगा रहे मरीजों के परिजन
जिले में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. यहां हर दिन 400 से 500 के बीच कोरोना पॉजटिव मरीज मिल रहे हैं. हर रोज 3 से 6 लोगो की मौत हो रही है. जिले में अब मौत का आंकड़ा भी 100 के पार पहुंच चुका है. इसी बीच स्वास्थ विभाग लगातार सवालों के घेरें में आ रहा है. विभाग पर लगातार लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. ताजा मामला सूरजपुर के कोविड अस्पताल का है. आरोप है कि जिला अस्पताल की लापरवाही की वजह से एक महिला सहित तीन लोगो की जान चली गई है. अब सरकार के नुमाइंदे भी सरेआम जिला अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन इन आरोपों से इनकार कर रहा है.