आम बजट 2020: अर्थशास्त्री सीएल तारक की बजट पर प्रतिक्रिया - वित्त बजट 2020
आम बजट 2020-21पर अर्थशास्त्री सीएल तारक से ETV भारत ने बात की. उन्होंने इस बजट को औसत करार दिया है.गांव, गरीब और किसानों के लिए बजट है. उन्होंने सिंचाई, पेयजल सप्लाई को लेकर प्रावधान किए गए हैं. उन्होंने इस बजट में टैक्स स्लैब को लेकर किए गए प्रावधान पर उन्होंने खुशी जताई है. विकास दर पर अर्थशास्त्री सीएल तारक ने चिंता जताई है.