दिव्यांग मरीज से बात करने के लिए नर्स ने सीखी साइन लैंग्वेज, भावुक कर देगा VIDEO - नर्स ने सीखी साइन लैंग्वेज
कोरोना के इस मुश्किल वक्त में डॉक्टर और नर्स दिन-रात मरीजों की सेवा और जान बचाने में जुटे हैं. जिस वक्त बीमार के सिर पर अपनों का हाथ नहीं होता, उस वक्त ये कोरोना वॉरियर्स अपना सब छोड़कर जिंदगी बचा रहे हैं. उनके समर्पण का एक वीडियो छत्तीसगढ़ की बड़ी स्वास्थ्य अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने शेयर किया है. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखती हैं कि छत्तीसगढ़ में पदस्थ नर्स स्वाति भीमगज ने सेवा भावना की नई मिसाल प्रस्तुत की है. कोविड अस्पताल में भर्ती एक दिव्यांग कोरोना मरीज से बात करने के लिए उन्होंने साइन लैंग्वेज विशेष रूप से सीखी. अब जब वह मरीज से इस माध्यम से बात करती हैं, तो उनके चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. वाकई ये वीडियो देखकर फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए इज्जत और बढ़ जाती है.