जानिए क्यों इस जंगल में कभी नहीं हुई पेड़ों की अवैध कटाई - Sal forest protect
जगदलपुर मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भाटीगुड़ा गांव पूरे बस्तर के लिए मिसाल बना हुआ है. यहां के ग्रामीण जंगल की सुरक्षा और पर्यावरण के लिए कई साल से जंगल की रक्षा में जुटे हुए हैं. भाटीगुड़ा गांव के ग्रामीण देवी पुत्र के रूप में पहचाने जाते हैं. लगभग 100 एकड़ में लगे 'साल वन' की रक्षा कर रहे हैं. यहां के ग्रामीण पीढ़ी दर पीढ़ी रक्षा करते आ रहे हैं. यही वजह है कि आज तक इस वन में पेड़ों की अवैध कटाई नहीं हुई है.