मकर संक्रांति: इस तरह बनाइए सादा और तड़के वाला फरा
रायपुर: मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्पेशल में आज चावल आटे का फरा बनाने की रेसिपी ETV भारत लेकर आया है. बच्चों को जहां सादा फरा पसंद आता है तो वहीं बड़ों को तड़के वाला फरा ज्यादा टेस्टी लगता है. फरा को हरी चटनी और टमाटर की लाल कच्ची चटनी के साथ खाने पर इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. चावल आटे के फरा की खास बात ये है कि ये झटपट बन जाता है. चलिए तो फिर आज बनाते हैं चावल आटे का टेस्टी फरा.