छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

VIDEO: जान जोखिम में डाल पार कर रहे लोग कोरबा की लीलागर नदी

By

Published : Jun 15, 2021, 1:21 PM IST

कोरबा में मानसून आने के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे कोरबा की लीलागर नदी उफान (Leelagar river in spate) पर है. पहली ही बारिश में इस नदी का पानी पुल से 3 फीट ऊपर बहने लगा. सोमवार लगभग 2 बजे बारिश बंद होने के बाद अचानक नदी का पानी बढ़ गया. नदी में एसईसीएल प्रबंधन दीपका खदान का पानी भी छोड़ रहा है. जिसके कारण यहां कोयले का गंदा पानी भी बह रहा है. नदी में पानी बढ़ने से राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. वे जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. इन दिनों नदी में पानी बढ़ने से लोग अपने गंतव्य तक जाने के लिए 4 से 5 लोगों का सहारा लेकर बाइक हाथ में उठाकर दूसरे किनारे पर ले जाते दिख रहे हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD) ने इस मार्ग का हैंडओवर ले लिया है. इसके बाद भी अब तक नए पुल का निर्माण नहीं हो पाया है. जिसके चलते लोग खासे आक्रोशित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details