इस मकर संक्रांति खास अंदाज में बनाइए मुर्रा लड्डू - jaggery Murra Laddu on Makar Sankranti
मकर संक्रांति पर स्नान के बाद खिचड़ी का दान करने का विशेष महत्व माना जाता है. तिल, लाई और गुड़ के लड्डू बनते हैं, जिन्हें सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है.ETV भारत आपको आज मुर्रा, जिसे कई जगह लाई भी कहा जाता है, उसे बनाने की रेसिपी बता रहा है. कुकिंग एक्सपर्ट ममता अवधिया ने मुर्रा लड्डू बनाने की विधि बताई है. इसके लिए आपको मुर्रा और गुड़ की जरूरत पड़ेगी. मुर्रा का कुरकुरा होना और गुड़ का सही पकना जरूरी है. देखे वीडियो
Last Updated : Jan 5, 2021, 6:37 PM IST