कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाश मुनि का जुदा अंदाज, फिल्मी गाने पर जमकर किया डांस - Damkheda of Balodabazar
बलौदाबाजार/ रायपुर: कबीर पंथ के धर्मगुरु प्रकाश मुनि (Kabir Panth dharm guru Prakash Muni) की बेटी किरण की 2 दिसंबर को शादी थी. यह शादी बलौदाबाजार के दामाखेड़ा में हुई. इस शादी में प्रकाश मुनि जी जमकर थिरकते नजर आए. वह फिल्मी गाने पर डांस करते दिखे. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. प्रकाश मुनि टन टना टन टन टन टारा गाने पर डांस कर रहे थे. इस शादी कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे पहुंचे थे. रायपुर के करीब दामाखेड़ा में कबीर पंथियों की तीर्थ स्थल है. दामाखेड़ा में ही आश्रम में प्रकाश मुनि रहते हैं. दामाखोड़ा को कबीरपंथियों के आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है. इस वक्त कबीर पंथ के सबसे बड़े गुरु प्रकाश मुनि है. प्रदेश में कबीर के विचारों और आदर्शों को मानने वाले इस समुदाय के लाखों परिवार प्रकाश मुनि को भगवान की तरह पूज्य मानते हैं.