छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

VIDEO: धूमधाम से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी - paigambar muhammad sahab

By

Published : Nov 10, 2019, 2:29 PM IST

सुकमा: पैगंबर-ए-इस्लाम (हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) के जन्मदिवस को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी त्योहार के रूप में श्रद्धा के साथ मनाया गया. मुस्लिम मोहल्लों से जुलूस-ए-ईद मिलादुन्नबी निकाले गए. जगह-जगह जुलूस-ए-ईद मिलादुन्नबी का स्वागत शर्बत से किया गया. घरों में लजीज व्यंजन बनाए गए. जश्न के इस मौके पर सुबह 9 बजे शहर के मस्जिद चौक से जुलूस निकाला गया, जो मुख्य मार्गों से होते हुए मस्जिद पहुंचा. इसी दौरान सभी ने सरकार की आमद मरहबा या नबी सलाम अलैका हबीब सलाम अलैका, नारे तकबीर अल्लाहु अकबर, नारे रिसालत या रसूलल्लाह नारे लगाए. कई जगह स्टाॅल लगाकर जुलूसों का स्वागत खास तौर पर किया गया. जामा मस्जिद में सामूहिक परचम कुशाई भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details