हिन्दी दिवस: भाषा की त्रुटियों पर क्या कहते हैं भाषाविद प्रोफेसर चितरंजन कर - भाषाविद् प्रोफेसर चितरंजन कर
रायपुर: हिन्दी दिवस पर हिन्दी पर चर्चा हो रही है, ऐसे में भाषा की त्रुटियों पर बात करना बेहद जरूरी है. भाषाविद् प्रोफेसर चितरंजन कर भाषा को माध्यम नहीं व्यवस्था मानते हैं. वे कहते हैं कि भाषा के प्रति हमारी दृष्टि दोयम दर्जे की है. प्रोफेसर चितरंजन कर कहते हैं विश्वस में लगभग 7 हजार भाषाएं हैं. वे कहते हैं कि जिसका भाषा ज्ञान नहीं उसका विषय ज्ञान नहीं औऱ जिसका विषय ज्ञान नहीं, उसका भाषा ज्ञान नहीं.
Last Updated : Sep 14, 2019, 5:40 PM IST