अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रिबिका लकड़ा को प्रशासन ने पहुंचाई मदद - photo of Ribika Lakra goes viral
कुछ दिनों पहले अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रिबिका लकड़ा (International basketball player Ribika Lakra) की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. इसमें खिलाड़ी मजदूरी करते हुए नजर आ रही थी. ETV भारत ने इस मुद्दे पर रिबिका लकड़ा से बात की है. ETV भारत लागातार ऐसे मुद्दों पर जिम्मेदारों से भी सवाल पूछता है. ETV भारत की टीम ने रिबिका से बात कर उनके हालातों की जानकारी ली है. साथ ही यह जानने की कोशिश की है कि आखिर क्यों रिबिका अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी होने के बावजूद मजदूरी कर रहीं थी?