सिकासेर बांध के 10 गेट खोले गए, बढ़ा पैरी नदी का जलस्तर - gariyaband new
गरियाबंद का एकमात्र वृहद सिंचाई बांध सिकासेर 92 प्रतिशत से ज्यादा भर चुका है. जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण डैम के 10 गेट खोले गए हैं और लगातार 10 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है. जिससे पैरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बीती रात सिकासेर बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ा रात में ही बांध लबालब हो गया. हालात ऐसे हो गए कि रात में ही अचानक अधिकारियों को निर्णय लेना पड़ा और सिकासेर बांध के 10 गेट खोलने पड़े. जिसके कारण प्रति सेकंड 10 हजार क्यूसेक पानी बांध छोड़ा जा रहा है. बांध की कुल भराव क्षमता का 92 प्रतिशत भर चुका है. मैनपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सिकासेर बांध के कैचमेंट एरिया से लगातार बांध में 12 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई. अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर बांध से और अधिक पानी छोड़ा जा सकता है.