ग्राम सरकार: बलौदा बाजार के पुरगांव की जनता की राय
ग्राम सरकार: ETV भारत की टीम ग्राम सरकार कार्यक्रम के तहत बलौदाबाजार के पुरगांव पहुंची, जहां टीम ने ग्रामीणों से बात की. पुरगांव की मूलभूत समस्याओं की बात करें तो पानी, सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं का अभाव है. इसके साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. पुरगांव में मुख्य समस्या राशन कार्ड नहीं बनाना, वृद्धा पेंशन नहीं मिलना, बाजार और तालाब का सौंदर्यीकरण होना है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें शौचालय की राशि भी नहीं दी गयी है. साथ ही गांव के लोग पुलिया निर्माण करवाने की मांग भी कर रहे हैं.