छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Raipur Airport पर कमजोर विजिबिलिटी के कारण लैंड नहीं हो सकी फ्लाइट - Flight did not land at Raipur airport

By

Published : Nov 23, 2021, 9:51 AM IST

वायु यातायात नियंत्रण (ATC) से प्राप्त सूचना के अनुसार सुबह रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) में विजिबिलिटी 400 मीटर है. जबकि विमानों की आवाजाही के लिए 1200 मीटर की आवश्यकता होती है. इस वजह से एयरपोर्ट पर सुबह से किसी विमान की लैंडिंग नहीं हो पाई है. वहीं अभी वायु यातायात नियंत्रण (ATC) से प्राप्त सूचना के अनुसार रनवे विजिबिलिटी रेंज (Runway Visibility Range) 1200 मीटर हो चुका है और विमानों की आवाजाही अब शुरू की जा रही है. पहला विमान रायपुर के ऊपर 14,000 फीट पर विजिबिलिटी के सुधारने का इंतजार कर रहा था. मुंबई से रायपुर 6E5212 कुछ ही देर में लैंड करने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details