गन्ने के खेत में आग लगने से 10 एकड़ की फसल जलकर खाक - FIRE IN SUGARCANE FIELD IN SIMRADABARI VILLAGE
कवर्धा/पंडरिया: गन्ने की खेत में भीषण आग लग गई. आग लगने से दस एकड़ गन्ना की फसल जलकर खाक हो गई है. पंडरिया थाना क्षेत्र के सिमराडबरी गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गन्ने के खेत से आग की लपटें निकलते हुई दिखी. आस-पास काम कर रहे किसान अपनी जान बचाकर भागे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस फायरब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची.फायरब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.