कोंडागांव में चलती कार में लगी आग, हादसे में ऐसे बची परिवार की जिंदगी - Video car of fire in Kondagaon
कोंडागांव में फरसगांव नगर के कोर्रा प्लाट के पास चलती कार (moving car fire) में अचानक आग लग गई. कार में सवार दंपति और उनके बच्चे बाल-बाल बच गए. घटना के महज 15 मिनट बाद ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई.