छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी आरके विज से जानिए ऑनलाइन ठगी के पीड़ितों को कैसे वापस मिल सकते हैं रुपए? - online information feed
ETV भारत समय-समय पर अपने पाठकों को जागरूक करता है. ताकि किसी भी परिस्थिति में पाठक साइबर क्राइम के शिकार न बने. साइबर क्राइम की रोकथाम (cyber crime prevention) के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) भी समय-समय पर अभियान चलाती है. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को किस तरह से सचेत रहना चाहिए, इन तमाम विषयों पर स्पेशल डीजी आरके विज (Special DG RK Vij) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. आरके विज ने बताया है कि किस तरह से ऑनलाइन ठगी के पीड़ित अपने पैसे वापस पा सकते हैं.