कोरबा में मछली के जाल में फंसा मिला यूरेशियन ऑटर
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जैव विविधता की संपन्नता का प्रमाण एक बार फिर देखने को मिला है. यहां के जंगलों में मध्य भारत के सबसे दुर्लभ जीवों में शुमार यूरेशियन ऑटर (Eurasian otter) पाया गया. इसे ऊदबिलाव भी कहा जाता है. हैरान कर देने वाली बात यह है किसी ग्रामीण ने इसे मछली फंसाने वाले जाल (fishing nets) में पकड़ा है. जिले के वनाच्छादित क्षेत्र में दुर्लभ प्रजाति के ऊदबिलाव (rare species of beaver) मिलने से वन विभाग और पर्यावरण प्रेमियों में उत्साह जग गया है.