3 दिन के रेस्क्यू के बाद यूरेशियन ईगल उल्लू को भेजा गया मैत्री बाग जू
वन विभाग और नोवा नेचर ने मंगलवार को संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एक यूरेशियन ईगल उल्लू की जान बचाई. भिलाई के जवाहर नगर में ईगल उल्लू के होने की सूचना मिली. जिसके बाद तीन दिनों तक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया और ईगल उल्लू को सुरक्षित मैत्री बाग जू भिलाई में छोड़ा दिया गया है. वन विभाग को भिलाई के जवाहर नगर निवासी अनिल सहाय के घर की छत पर ईगल उल्लू के होने की सूचना मिली. अनिल सहाय की बेटी आभा सहाय ने बताया कि कुछ शरारती तत्व उल्लू को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वो लोग मौके से भाग निकले. जिसके बाद उल्लू उनकी छत पर आकर बैठ गया.