नगर सरकार : राजनांदगांव के बसंतपुर इलाके के लोगों की राय - राजनांदगांव
राजनांदगांव : नगर सरकार आज शहर के पार्श इलाका कहे जाने वाले बसंतपुर वार्ड के लोगों की समस्यों का जायजा लेने पहुंची है. इलाके में पानी की समस्या बहुत ही ज्यादा पाई जाती है, गर्मियों में ये समस्या और बढ़ जाती है. लोगों ने सड़कों की भी शिकायत की है. इलाके की समस्याओं को लेकर अब लोग मुखर होकर बोल रहे हैं.