ब्लैक फंगस और कोरोना जैसी बीमारियों का दिमाग पर कैसा असर? - छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े (corona infected patients in chhattisgarh) अब लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन पोस्ट कोविड मरीज (post covid patient) को कई सारी बीमारियां अब परेशान कर रही है. जिसमें ब्लैक फंगस (black fungus) और डायबिटीज (diabetes) के मरीज ज्यादा हैं. ऐसे में लोगों के दिमाग पर काफी असर पड़ रहा है. लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं. निगेटिव चीजों को लेकर लोग डिप्रेस्ड होते जा रहे हैं. जिससे लोगों का कॉन्फिडेंस लूज हो रहा है. ऐसे में कैसे अपने आप को शांत रखें और कैसे पॉजिटिव सोच बनाए रखें इसके लिए ETV भारत ने मनोचिकित्सक डॉ. सुरभि दुबे (Psychiatrist Dr. Surbhi Dubey) से बातचीत की.