कोरोना काल के बाद एजुकेशन सेक्टर को बजट में वृद्धि की उम्मीद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे. ऐसे में इस बजट को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इसे लेकर ETV भारत ने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों से बातचीत की और उनकी राय जानी. वरिष्ठ पत्रकार और शिक्षाविद् शशांक शर्मा ने कहा कि कोविड-19 पैंडेमिक के कारण सबसे ज्यादा कोई समस्या फेस कर रहा है तो वह स्कूल और कॉलेज है. समय के साथ चीजें बदली है. अब ऑफलाइन क्लास की जगह ऑनलाइन क्लासेस का रोल बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आगामी बजट में न्यू नॉर्म के हिसाब से एजुकेशन को कैसे ठीक किया जाए इसमें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. ऑनलाइन एजुकेशन में अभी भी बहुत से शिक्षक तैयार नहीं है. बच्चे भी तैयार नहीं है. इस नए बजट में किस तरह से क्या बदलाव लाए जा सकते है उसे ध्यान देने ही जरूरत है.