धमतरी : गंगरेल की वादियों में है अंगारमोती मंदिर, नवरात्र में उमड़ती है भक्तों की भीड़ - अंगारमोती माता
धमतरी : नवरात्र में अंगारमोती मंदिर मे भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. गंगरेल की वादियों में स्थित माता के मंदिर में नवरात्र के शुरुआती दिनों से ही लोगों का तांता लगा रहता है. यहां प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी श्रद्घालु पहुंचते हैं. यहां आने वाले भक्तों मे माता के प्रति अटूट विश्वास दिखाई देता है.