शिवरीनारायण के साथ 'छत्तीसगढ़ के काशी' का भी होगा विकास - माता शबरी मंदिर खरौद
राम वन गमन पथ विकसित करने के लिए शिवरीनारायण को केंद्र बिंदु माना जा रहा है. लेकिन खरोद के रहवासियों में थोड़ी निराशा है. खरौद में ही माता शबरी का प्राचीन मंदिर है. 'छत्तीसगढ़ के काशी' कहे जाने वाले लक्ष्मणेश्वर शिव का मंदिर भी है. हालांकि सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि शिवरीनारायण के साथ ही खरौद का भी विकास किया जाएगा.
Last Updated : Dec 28, 2020, 6:01 PM IST