रायपुर में आज से होगा 18+ का कोरोना वैक्सीनेशन, कैसी है तैयारी ? - Corona vaccination in Raipur
रायपुर में आज से 18 साल से अधिक उम्र वालों का कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. जिले में इसके लिए 13 केंद्र बनाए गए हैं. टीकाकरण दोपहर 2 बजे से शुरू किया जाएगा. टीकाकरण को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह हैदराबाद से वैक्सीन की खेप रायपुर पहुंच गई है. रायपुर नगर निगम के अंतर्गत 4 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन के लिए राशन कार्ड और आधार कार्ड दिखाना आवश्यक है. वैक्सीनेशन के लिए कोई पूर्व पंजीयन की आवश्यकता नहीं है. रायपुर के पंडरी जिला अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने ETV भारत की टीम पहुंची.
Last Updated : May 1, 2021, 12:55 PM IST