वीडियो में देखिए सीएम बघेल कितने अच्छे तैराक हैं ? - Mahadev Ghat
सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने पुन्नी मेला (Punni Mela) के मौके पर रायपुर के महादेव घाट (Mahadev Ghat) पर पवित्र स्नान किया. इस मौके पर उन्होंने जमकर तैराकी भी की. सीएम ने एक मंझे हुए तैराक की तरह खारून नदी में गोते लगाए. यह तस्वीर देखकर हर कोई दंग है.