बिलासपुर के मंच से CM बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना - bhupesh baghel gave big statement
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आज बिलासपुरवासियों को कई बड़ी सौगातें दी है. मुख्यमंत्री ने यहां करीब 600 करोड़ से ज्यादा के विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है. इसके अलावा धान खरीदी पर भी मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए CM बघेल ने कहा कि केंद्र हमर चाउर खरीदे न खरीदे हमन अपन वादा पूरा करबो.