VIDEO: बाल गायिका ने अपनी आवाज से जीता सबका दिल - दर्शकों का दिल जीत लिया
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय राज्योत्सव के तीसरे दिन छठी क्लास की बालिका आरू साहू ने राजकीय गीत ‘अरपा पैरी की धार, महानदी हे अपार', ‘पंथी गीत' और 'धनी बिना जग लागे सून्ना रे' गाकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया.