कोरबा में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने किया धरना प्रदर्शन - Toolkit dispute in Chhattisgarh
छ्त्तीसगढ़ में टूलकिट विवाद गहराता जा रहा है. शनिवार को जिले में पूर्व गृहमंत्री और विधायक ननकीराम कंवर सहित बेलतरा विधायक कोरबा में धरना दिया. भाजपा पदाधिकारियों ने कांग्रेस पर कूटरचित दस्तावेज जारी कर प्रधानमंत्री के खिलाफ भ्रम फैलाने का आरोप कांग्रेस पर लगाया. एक तरफ कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ भाजपा वही आरोप कांग्रेस पर लगा रही है. पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर का कहना है कि देश और विदेश में जो प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है. उससे कांग्रेस बौखलाई हुई है. वह कूट रचित दस्तावेज जारी कर प्रधानमंत्री को बदनाम करना चाहती है.