पाटन बताएगा सीएम बघेल का अस्तित्व: सांसद विजय बघेल - mp vijay baghel
बालोद में भारतीय जनता पार्टी जिला प्रशिक्षण वर्ग में सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने वर्ष 2014 के बाद देश में आए क्रांतिकारी परिवर्तन को लेकर अपनी बातों को रखा. उन्होंने कहा कि जो देश पिछड़ता जा रहा था, जिस देश को धर्म संप्रदाय के नाम पर बांटा जा रहा था, उसे संजोने का काम किया गया है. इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चैलेंज किया है. उन्होंने कहा कि वे 26 सालों से पाटन में राजनीति कर रहे हैं. मैं कहता हूं कि अभी मुख्यमंत्री रहते हुए पाटन से आकर पुनः चुनाव लड़ें, उन्हें अपने अस्तित्व का एहसास हो जाएगा.