छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

DANTEWADA में पेट्रोल-डीजल के वेट रेट कम करने के विरोध में भाजपा ने किया चक्का जाम, परेशान दिखे यात्री - भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी

By

Published : Nov 20, 2021, 6:18 PM IST

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के अन्य जिलों के तरह दंतेवाड़ा (Dantewada) में भी पेट्रोल-डीजल में 25 फीसद वेट टैक्स कम (VAT RATE ON PETROL AND DIESEL) करने और सीमेंट की बढ़ती कीमतों (rising prices of cement) के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) के खिलाफ में भाजपा (BJP) ने चक्काजाम (TRAFFIC JAM) किया. भाजपा ने टेकनार चौक आवराभाटा (Teknar Chowk Awarabhata) में विरोध प्रदर्शन किया. दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के पास भाजपा ने चक्काजाम किया. विरोध के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी (BJP District President Chaitram Atami) ने कहा कांग्रेस ने पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल में दोमूहेंपन और गलतबयानी का रिकॉर्ड कायम किया है. वह हर उस बात का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश करती है, जिसकी जिम्मेदार वह खुद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details