कोपरा जलाशय बना परिंदों का बसेरा, दूर-दूर से देखने आ रहे सैलानी - कोपरा जलाशय
बिलासपुर जिले के कोपरा जलाशय में सालों से प्रवासी पक्षियों का डेरा लगता आ रहा है. इन पक्षियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए वन विभाग ने पक्षी महोत्सव का आयोजन किया. जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोपरा जलाशय की खुबसूरती देखते ही बनती है.अधिकारियों ने कहा कि वन विभाग आने वाले दिनों में ऐसे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करेगा. जो पक्षी संरक्षण को लेकर इच्छुक होंगे.