रास लीला का मतलब है भक्त और भगवान का मिलन: जया किशोरी
गुढ़ियारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसमें देश की प्रख्यात कथावाचिका जया किशोरी जी प्रवचन दे रही हैं. किशोरी जी की भागवत कथा और श्रीकृष्ण भजनो के लिए लोकप्रिय हैं. उनका भजन सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब जाते हैं. मंगलवार को जया किशोरी जी ने भगवान की रास लीलाओं के बारे में श्रद्धालुओं को बताया.