अपराधों को नहीं सुलझा पा रही बेमेतरा पुलिस, कई केस पड़े पेंडिंग!
जिले में लूट, नकबजनी और चोरी जैसे मामलों को निपटाने में पुलिस सजग नहीं दिखाई दे रही है. करीब 50 फीसदी मामलों को ही पुलिस अब तक निपटा पाई है. इसमें भी कुल संपत्तियों की पूरी रकम वापस नहीं आ सकी है. आंकड़ों की मानें तो चोरी, लूट और नकबजनी जैसी मामले में जिले में पिछले 3 साल में 5 करोड़ 46 लाख 32 हजार 585 रुपये की कुल संपत्ति चोर ले उड़े थे. जिसमें 3 करोड़ 9 लाख 16 हजार 44 रुपये की संपत्ति की बरामदगी हुई है. बाकी के 2 करोड़ 37 लाख 16 हजार 941 रुपये की संपत्ति वसूलने में पुलिस नाकाम रही है. मामले को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं.