बारिश में बढ़ी धमतरी के वॉटर फॉल की सुंदरता, पिकनिक मनाने पहुंचे लोग - Sondhur Dam
धमतरी: बारिश का मौसम शुरू होते ही पर्यटन स्थलों की शोभा और बढ़ जाती है. बारिश के मौसम में झरने, तालाब पानी से लबालब भर जाते हैं. जिले में स्थित कई पर्यटन स्थल ऐसे हैं, जिनकी लोकप्रियता दूर-दूर तक है. इनमें प्रमुख 7 पर्यटन स्थल हैं, जिनमें गंगरेल, मॉडमसिल्ली, रुद्री बैराज, सोंढूर बांध और नरहरा शामिल हैं. इसके अलावा श्रृंगी ऋषि आश्रम को भी पर्यटन स्थल के तौर पर जाना जाता है. वहीं ईको टूरिज्म के तौर पर जबर्रा अपनी अलग पहचान बना रहा है. गंगरेल बांध जो महानदी पर बना हुआ है, इसका निर्माण 1978 में हुआ है. यहां लबालब पानी भरने पर 14 गेट के माध्यम से महानदी में पानी छोड़ा जाता है. बांध के आसपास बड़े-बड़े पहाड़ हैं, जो बारिश में और भी खूबसूरत हो जाते हैं. यहां कई लोग पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैं.