गर्मी का टेंशन! आइसक्रीम का मजा ले रहे भालू - कांकेर में आइसक्रीम भालू
कांकेर के शीतलापारा वार्ड में इन दिनों रोजना कुछ भालू आइसक्रीम के लालच में पहुंच रहे हैं. आइसक्रीम विक्रेताओं के ठेलों में रखे आइसक्रीम भालू चट कर जा रहे हैं, जिससे आइसक्रीम विक्रेता परेशान हैं.