कांकेर में पेड़ पर चढ़ा भालू, तस्वीरों के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग
कांकेर के शामतरा गांव में साल्हेटोला से सिहावा जाने वाली मुख्य मार्ग से लगे तालाब के निकट एक पेड़ पर भालू चढ़ गया था. जिसे देखेने कई ग्रामीण इक्कठा हुए थे. आसपास से गुजर रहे लोग भी भालू को देखने पहुंच गए. लोग पेड़ के काफी करीब थे. लोग भालू को लेकर लापरवाह बने हुए थे. कई बार ऐसी लापरवाही जंगली जानवरों के हमले कारण बनता है.