नगर सरकार: अंबिकापुर का मूड, जानिए शहरवासियों की राय
सरगुजा: नगर सरकार में अंबिकापुर के घड़ी चौक पर ETV भारत ने जनता की समस्याओं को लेकर जन चौपाल लगाई है. चौपाल में शहर भर के लोग शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में वार्ड 15 देवीगंज वार्ड, वार्ड 25 नेहरू वार्ड और वार्ड 26 सत्तीपारा वार्ड के लोग विशेष रूप से पहुंचे हैं. तीन में से दो वार्ड में कांग्रेस और एक वार्ड में बीजेपी के पार्षद हैं. शहर में नाली, तालाब की सफाई और पार्किंग की व्यवस्था इन दिनों सबसे बड़ी समस्या है. वार्ड 15 देवीगंज वार्ड के पार्षद कांग्रेस के हेमंत सिन्हा हैं, जो जल विभाग के अध्यक्ष भी रहे हैं. वार्ड में करीब 1870 मतदाता हैं. वार्ड 25 नेहरू वार्ड के पार्षद कांग्रेस के दीपक नारायण सोनी हैं और यहां करीब 2425 मतदाता हैं. वहीं वार्ड 26 सत्तीपारा वार्ड में बीजेपी के पार्षद अनुराधा गोस्वामी हैं. इस वार्ड में कुल 20168 मतदाता हैं.