जब जया किशोरी ने गाया 'अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं...' तो झूम उठे श्रद्धालु - प्रख्यात कथावाचिका
रायपुर: श्रीमद् भागवत कथावाचिका जया किशोरी जी ने जब सोमवार को भजन 'अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरं...' गाया तो परिसर में मौजूद सभी श्रद्धालु झूम उठे. देर शाम तक श्रीमद् भागवत कथा और भजनों में गोता लगाते रहे. श्रद्धालु मनमोहक भजनों पर मग्नमुग्ध होकर झूमते रहे. बता दें कि राजधानी के गुढ़ियारी हनुमान मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसमें देश की प्रख्यात कथावाचिका जया किशोरी जी प्रवचन दे रही हैं. किशोरी जी भागवत कथा और श्रीकृष्ण भजनों के लिए लोकप्रिय हैं. उनका भजन सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं और श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब जाते हैं.
Last Updated : Jan 20, 2020, 7:53 PM IST