कोरिया के खड़गवां वन परिक्षेत्र में हाथियों का दल मचा रहा उत्पात - A group of elephants is creating a ruckus
42 हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. हाथियों ने एक घर तोड़कर लगभग 20 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथियों का दल दो भागों में बंट चुका है. यह दल खड़गवां वन परिक्षेत्र स्थित बेलबहरा बीट स्थित महादेवपाली व बेलबहरा जंगल में विचरण कर रहा है. वन विभाग सतत निगरानी कर रहा है.