रंग पंचमी के दिन: कलेश्वर नाथ बाबा के मंदिर से निकली शिवजी की बारात, नागा साधु हुए शामिल - पीथमपुर में शिवजी की बारात
जांजगीर चांपा के पीथमपुर में रंग पंचमी पर शिव जी की बारात निकाली गई. कलेश्वर नाथ मंदिर से चांदी की पालकी में सवार होकर शिव जी के पंच मुखी स्वरूप को पीथमपुर गांव का भ्रमण कराया गया. शाम 4 बजे से गाजे-बाजे के साथ शिव जी की बारात निकाली गई. जिसमें देश के अलग-अलग अखाड़े से पहुंचे नागा साधु, वैष्णव साधु और स्थानीय लोग बड़ी तादात में शामिल हुए. नागा साधुओं ने अपने करतब से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. हसदेव नदी में शाही स्नान कर मंदिर में गोला पूजा अर्चना की गई. रंग पंचमी के दिन हर वर्ष पीथमपुर में शिव बारात निकलने की परंपरा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST