जीएसटी क्षतिपूर्ति को अगले 10 साल तक करें लागू: फूलो देवी नेताम - phoolo devi netam raised question in parliament
राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने जीएसटी क्षतिपूर्ति को अगले 10 वर्ष तक लागू करने का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स नीति पर राज्यों की स्वतंत्रता बहुत कम हो गई है. राजस्व बढ़ाने के विकल्प नहीं बचे हैं. केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्यों की क्षर्तिपूर्ति 2022 के बाद बंद कर दिया जाए. जीएसटी क्षतिपूर्ति नहीं मिलने से छत्तीसगढ़ में विकास कार्य प्रभावित हो सकते हैं. केंद्र के निर्णय से अकेले छत्तीसगढ़ को 5 हजार करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST
TAGGED:
gst compensation