छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बिलासपुर वायरल वीडियो

ETV Bharat / videos

Bilaspur viral video: सोशल मीडिया पर कार स्टंट का वीडियो पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने ठोका जुर्माना

By

Published : Apr 17, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Apr 17, 2023, 12:38 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर यातायात पुलिस ने कार में स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस को शिकायत मिली कि सोशल मीडिया पर कुछ युवकों ने कार में स्टंटबाजी का पोस्ट डाला था. शिकायत के बाद यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार नंबर को ट्रेस किया. गाड़ी मालिक का पता कर उन्हें नोटिस भेजा और गाड़ी के साथ थाने में बुलाया. पूछताछ में युवक ने दो दिन पहले गनियारी कोटा रोड में अपनी खुद की कार में स्टंट करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने कार मालिक और उसके दोस्तों के खिलाफ कई धाराओं के तहत 9800 रुपए का चालान बनाया. कार में ब्लैक फिल्म भी लगी हुई थी, जिसे तुरंत हटाया गया.

पहले भी हो चुकी है ऐसी ही कार्रवाई:बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिफरा ओवरब्रिज पर भी 3 महीने पहले ऐसा ही हुड़दंगी लड़कों का वीडियो सामने आया था. वीडियो में कार सवार युवक तेज आवाज में गाना चलाते हुए बर्थडे पार्टी मनाने के बाद कार के पीछे डिक्की में बैठकर शहर में घूम रहे थे. इस दौरान किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस ने मामले में कार्रवाई की. 

Last Updated : Apr 17, 2023, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details