Bilaspur Viral Video: स्कूटी पर स्टंट का वीडियो वायरल - स्टंट का एक वीडियो
बिलासपुर: जिले में लगातार मोटरसाइकिल पर स्टंट और ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे कई केस में पुलिस ने कार्रवाई भी की है, बावजूद इसके लोग अपनी लापरवाह हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इन दिनों शहर में स्कूटी पर स्टंट का एक वायरल वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सरकंडा थाना क्षेत्र का है मामला:बिलासपुर से स्टंट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें स्कूटी पर पीछे खड़े होकर युवक लापरवाहीपूर्वक स्टंट करते नजर आ रहा है. स्टंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो सरकंडा थाना क्षेत्र के कपिल नगर गीता पैलेस सरकंडा के पास का बताया जा रहा है. अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो पर पुलिस कब तक कार्रवाई करती है. बीते दिनों बिलासपुर पुलिस ने कार पर स्टंटबाजी और मोटरसाइकिल पर युवक युवती के अश्लील हरकत के दो वायरल वीडियो कर कार्रवाई की थी. पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.