छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गिफ्ट देकर युवा कर रहे प्यार का इजहार

ETV Bharat / videos

Valentines day 2023: युवा कर रहे प्यार का इजहार, गिफ्ट आइटमों से सजे बाजार - डेकोरेटिव चाकलेट गिफ्ट

By

Published : Feb 13, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

रायपुर:प्यार का त्योहार यानी वैलेंटाइंस डे पर रायपुर में गिफ्ट आइटम का मार्केट सज गया है. वैलेंटाइंस डे के लास्ट डे यानी 14 फरवरी मंगलवार को है. युवाओं का हुजूम जमकर खरीदारी कर रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने रायपुर के अलग-अलग शॉप में जाकर गिफ्ट की वैराइटी, उसकी कीमत, डिमांड आदि को लेकर दुकानदारों और युवाओं से बातचीत की. 

 

परफ्यूम और मैसेज बाॅक्स की बढ़ी मांग:गिफ्ट शाॅप के आनर ने बताया कि "युवा अपने पार्टनर के लिए मैसेज बॉक्स, ग्रीटिंग कार्ड्स, आर्टिफिशियल फ्लावर, परफ्यूम ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हार्ट शेप में बना आर्टिफिशियल ब्रेसलेट की भी ज्यादा डिमांड है. गर्ल्स फीलिंग्स का इजहार करने के लिए मैसेज बॉक्स और ग्रीटिंग कॉड्स लेना ज्यादा पसंद करती हैं, जिनकी कीमत 59 रुपये से 3000 तक है." वहीं महिलाओं ने बताया कि "अपने पार्टनर के लिए ऐसा गिफ्ट लेना चाह रही हैं, जो उन्हें पसंद आए और उनके लिए यूजफुल भी हो."  

Valentine Day Gifts For Boys : वैलेंटाइन डे कल, जानिए लड़कों के लिए कौन सा गिफ्ट है ऑन डिमांड


डिमांड में आया रेड रोज, पिंक भी किया जा रहा पसंद:फ्लावर शॉप के आनर ने बताया कि "इन दिनों रेड रोज, झरबेरा, लिली, मॉम्स, जिप्सी आदि की खूब बिक्री हो रही है. रेड रोज की डिमांड सबसे ज्यादा है, जिसकी कीमत 30 रुपये से लेकर 300 तक है. लड़के लाल गुलाब तो लड़कियां पिंक रोज ज्यादा ले रही हैं. सिंगल रोज 30 रुपए में है और गुलदस्ता 100 रुपए से शुरू होकर 500 और 3000 तक डिमांड के अनुसार बनाया जाता है."  
 

युवाओं को भा रहा डेकोरेटिव चाकलेट: शंकर नगर शॉप आनर ने बताया कि "इस वीक हमारे यहां डेकोरेटिव चॉकलेट, टेडी बेयर के बहुत अच्छे ऑप्शन और कस्टमाइज्ड गिफ्ट के काफी अच्छे कलेक्शन बिके. चॉकलेट हैम्पर 400 से 500 तक के हैं. टेडीबियर 200 से 300 तक शुरू हैं. लड़कियां यूज़फुल आइटम ज्यादा डिमांड करती हैं. वहीं लड़के कस्टमाइज आइटम लेना ज्यादा पसंद करते हैं." 

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details