Rajnandgaon: तुमड़ीबोड नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, हादसे में ड्राइवर घायल - तुमड़ीबोड चौक फ्लाईओवर
राजनांदगांव:तुमड़ीबोड में नेशनल हाइवे-53 पर रविवार को ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रेलर ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं एक मोपेड भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रेलर में शासकीय सामान भरा हुआ था. बारिश होने की वजह से खिड़की बंद करने की अफरा-तफरी में ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और ट्रेलर ब्रिज से सीधा सर्विस रोड में आ गिरा. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया.
मुंबई से ओडिशा जा रहा था ट्रेलर:मामला तुमड़ीबोड चौकी क्षेत्र के तुमड़ीबोड चौक फ्लाईओवर की है, जहां मुंबई से ओडिशा जा रहा है ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. टेलर के कंडक्टर ने बताया कि "अचानक बारिश होने पर ड्राइवर ने खिड़की बंद करने की अफरातफरी में संतुलन खो दिया और ट्रेलर ब्रिज से फिसल कर सीधा सर्विस रोड पर आ गिरा." उप निरीक्षक बल्लू राम सोरी ने बताया कि "ट्रेलर में शासकीय सामग्री भरा हुआ था."