धमतरी के सिंदूर नदी में बहा ट्रक, बाल बाल बची ड्राइवर की जान - धमतरी सिंदूर नदी
धमतरी के सिंदूर नदी में एक लोडेड ट्रक बह (Truck drifted in Sindoor river of Dhamtari ) गया. दरअसल, धमतरी के सिहावा रोड में आने वाली ये नदी भारी बारिश के चलते उफान पर थी. पुल के ऊपर 3 फीट पानी था. इसी बीच जगदलपुर से आयरन भर कर रायपुर जा रहे ट्रक ने उफनते पुल को पार करने की कोशिश की. लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रक पानी का दबाव झेल नहीं पाया और पुल से नीचे गिर कर पलट गया. हादसे के वक्त ट्रक में चालक था, वो भी पलटे हुए ट्रक के ऊपर चढ़ कर मदद के लिए चिल्लाने लगा. तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पास के दुगली थाना और केरेगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रक का रेस्क्यू किया गया. फिलहाल ट्रक चालक सुरक्षित है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST