सी मार्ट में मिल रही गुझिया, अनरसा और पेड़े जैसी शुद्ध और स्वादिष्ट मिठाइयां - सी मार्ट में मिल रही गुझिया
सरगुजा: दीपावली के त्योहार में मिठाइयों की भी बिक्री खूब होती है. इस दौरान बाजार में मिलावटी और केमिकल युक्त मिठाइयों का डर सभी को बना रहता है. लेकिन अम्बिकापुर के सी मार्ट में अब मिठाइयां भी उपलब्ध हैं. महिला समूह द्वारा शुद्ध देसी तरीके से मिठाइयां बनाई गई हैं. इन मिठाइयों को बनाने के लिये खोवा भी महिलाओं ने खुद बनाया है, जिससे मिलावटी खोवे की संभावना भी खत्म हो जाती है. फिलहाल सी मार्ट में अनरसा, गुझिया और पेड़ा बेचा जा रहा है. दीपावली में उपहार स्वरूप मिठाई देने के लिए लोग आकर्षक गिफ्ट पैक भी पसंद करते हैं. सी मार्ट में आकर्षक पैकिंग में भी मिठाइयां उपलब्ध हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST