छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सप्लीमेंट्री आने पर छात्र ने लगाई फांसी

ETV Bharat / videos

12वीं में सप्लीमेंट्री आने पर छात्र ने लगाई फांसी

By

Published : May 11, 2023, 10:00 PM IST

धमतरी:जिले में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगा ली. शुरुआती जांच में पता चला है कि बोर्ड परीक्षा में पास नहीं होने की वजह से छात्र ने यह कदम उठाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र ने 12वीं क्लास में आर्ट्स का विषय लिया था. बुधवार को जारी हुए सीजी बोर्ड के नतीजों में छात्र का अंग्रेजी और राजनीति विज्ञान में सप्लीमेंट्री आया था. छात्र के पिता पेशे से मजदूर हैं. परिवार के लोग सुबह से मनरेगा के काम के लिए गए हुए थे. सुबह 10 बजे जब वे घर पहुंचे, तब पता चला कि उनके बेटे ने फांसी लगा ली है. छात्र के परिजनों ने इसकी सूचना अर्जुनी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अर्जुनी पुलिस के मुताबिक अभी आत्महत्या का कारण अज्ञात है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details