Bilaspur crime news : कैफे में घुसकर कर्मचारियों से मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात - Staff thrashed in cafe of bilaspur
बिलासपुर : सिविल लाइन थाना (civil line police) क्षेत्र के कैफे में घुसकर युवकों के मारपीट करने का मामला सामने आया है. कैफे के भीतर मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है जिसे पड़ताल कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कैफे के सामने रोड पर साइड को लेकर कुछ युवकों में आपस में विवाद हो रहा था. इस दौरान कैफे के मैनेजर दुर्गेश और कर्मचारियों ने इस पर बीच-बचाव करने गये. तो युवकों ने कैफे में घुसकर गाली गलौज करते हुए मैनेजर से विवाद करना शुरु किया और कर्मचारियों से मारपीट की.वहीं एक कर्मचारी पर ईंट और धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. घटना में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस के अनुसार दयालबंद के रहने वाले दुर्गेश मिशन अस्पताल के पास कैफे में मैनेजर का काम करता है. वहीं मारपीट के मामले मे सिविल लाइन पुलिस अब तक मारपीट करने वाले युवकों को नहीं पकड़ पाई है. सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसपर पुलिस पड़ताल कर युवकों की तलाश कर रही है.Staff thrashed in cafe of bilaspur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST